राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है| दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआत मानी जा रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं। आज बुधवार को दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 11.88 फीसदी दर्ज की गई है| वहीं आज आठ मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। बता दें कि गत वर्ष 26 जून के बाद दिल्ली में कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आकड़े साझा किए गए है, उस आकड़ों के अनुसार राष्ट्रिय राजधानी में कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 23,307 तक पहुंच गया है। उधर, बीते 24 घंटे में 2239 लोग कोरोना से ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,74,366 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 11,551 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 10474 अस्पताल में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 89,724 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 72,145 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 17,597 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 33,08,7913 जांचें हुई हैं।