राष्ट्रीय

MP Crime News: एमपी में फिर हैवानियत, युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गाए गीत, पेशाब पिलाया

Special Coverage Desk Editor
20 March 2024 10:39 AM
MP Crime News: एमपी में फिर हैवानियत, युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गाए गीत, पेशाब पिलाया
x
MP Crime News: मध्य प्रदेश राज्य के उज्जेन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवक को अपने ही समाज की शादी-शुदा महिला से प्यार करना महंगा पड़ गया। दरअसल महिला अपनो दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई।

MP Crime News: मध्य प्रदेश राज्य के उज्जेन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवक को अपने ही समाज की शादी-शुदा महिला से प्यार करना महंगा पड़ गया। दरअसल महिला अपनो दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई। महिला के यह कदम उठाने से उसके ससुरालीजन आग-बबूला हो गए। किसी तरह उन्होंने दोनों के ढूंढ़ निकाला। उसके बाद युवक को महिला के ससुरालियों ने रौंगटे खड़े कर देने वाली सजा दी है।

रौंगटे खड़े कर देने वाली दी सजा

युवक को पेड़ से बांधा गया और उसे जूते-चप्पलों की माला भी पहनाई। ससुरालीजन के साथ समाज के लोग भी शर्मसार करने वाली सजा में भागीदार बने। इस दौरान युवक के सिर पर उस्तरा फेरा गया फिर मुंह में जूते ठूंसे गए इसके बाद युवक को पेशाब भी पिलाया गया। इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

दो बच्चों की मां से हुआ प्यार

घट्टिया क्षेत्र के बंजारा समाज के एक युवक को भाटपचलाना क्षेत्र की समाज की ही दो बच्चों की मां से प्यार हो गया। अपने ससुराल और बच्चों को छोड़कर महिला युवक के साथ राजस्थान चली गई। महिला के ससुराल वालों को यह बात बहुत नागवार गुजरी। युवक और महिला को ढूंढ़ना शुरू किया। वह राजस्थान से ढूंढकर पकड़ ले आए। उसके बाद महिला के ससुराल वालों ने जमकर दोनों की पिटाई की। जब उनका इतने में मन नहीं भरा तो युवक को पेड़ से बांध दिया और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई।

सोशल मीडिया पर युवक के साथ की गई मारपीट और हैवानियत की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसे शेयर कर लोग घटना की निंदा कर रहे हैं। हालांकि, मामला एक ही समाज और आपसी रिश्तों से जुड़ा है तो इसकी किसी ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story