राष्ट्रीय

MP News Hindi: MP के डिंडौरी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, अब तक 14 लोगों की मौत,कई घायल

Special Coverage Desk Editor
29 Feb 2024 11:11 AM IST
MP News Hindi: MP के डिंडौरी में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, अब तक 14 लोगों की मौत,कई घायल
x
MP News Hindi: मध्य प्रदेश के डिंडोरी से बड़ी खबर है. यहां बिछिया-बड़झर गांव में बड़ा हादसा हो गया है. इलाके में 28-29 फरवरी की देर रात पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई.

MP News Hindi: मध्य प्रदेश के डिंडोरी से बड़ी खबर है. यहां बिछिया-बड़झर गांव में बड़ा हादसा हो गया है. इलाके में 28-29 फरवरी की देर रात पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 21 लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि सभी लोग सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहपुरा थाना इलाके के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना इलाके के निवास क्षेत्र में गए थे. वापसी पर बड़झर घाट उतरते समय उनकी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फैल हो गया. इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में पलट गई. इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा बिछिया चौका के पास हुआ. सभी यात्री पिकअप गाड़ी MP20GB4146 में बैठे थे. 14 मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया था. उनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं.

ये हैं मृतकों के नाम

मृतकों में मदनसिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लालसिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी), तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महासिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लालसिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मृत्यु) शामिल हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story