मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन किया जारी, जानिए- अब कैसी है तबियत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव मेदांता के आईसीयू में भर्ती हैं. पूरा देश और प्रदेश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. इस बीच मेदांता अस्पताल ने मुलायम सिंह यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मुलायम सिंह मेदांता CCU वॉर्ड में भर्ती हैं. मुलायम सिंह का मेदांता क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता ने जानकारी दी है.
मुलायम सिंह बीते अगस्त महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका यहां लंबे समय से इलाज चल रहा है। शनिवार रात को उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जनरल वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। मुलायम सिंह यादव का बीते अगस्त महीने से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार रात को उनकी तबीयत अचानक अधिक बिगड़ गई तो मुलायम को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसकी सूचना उनके परिवार को भी दी गई। इसके बाद रविवार शाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं।
पीएम मोदी और CM योगी ने की अखिलेश से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है, उसके लिए वह मौजूद हैं। वहीँ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश से फोन पर बात कर पिता मुलायम सिंह की तबियत के बारे में हाल-चाल जाना है.