राष्ट्रीय

Nafe Singh Murder: नफे सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Special Coverage Desk Editor
1 March 2024 4:06 PM IST
Nafe Singh Murder: नफे सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
x
Nafe Singh Murder: Accused who threatened to kill Nafe Singh's family arrested from Rajasthan

Nafe Singh Murder: हरियाणा के इनेलो नेता और प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह की हत्या को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है। अब बहादुरगढ़ पुलिस ने नफे सिंह के परिवार को फोन पर जान से मार देने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पड़ोसी राज्य राजस्थान से की गई है। अब आरोपी को बहादुरगढ़ लाया जा रहा है।

दरअसल, हत्याकांड के बाद से नफे सिंह राठी के परिवार के सदस्यों को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। सार्वजनिक सभा के दौरान परिवारवालों को फोन आया था। उस वक्त कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे। दूसरी तरफ, नफे सिंह राठी के हत्याकांड में आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है।

इस मामले में बहादुरगढ़ की लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं पांच दिन बीतने के बाद भी नफे सिंह के हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है फिलहाल नफे सिंह के परिवार को जान से मारने वाले की धमकी देने वाले को पुलिस बहादुरगढ़ ला रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिसमें इस हत्याकांड को लेकर भी कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

इस हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है। ये सोशल मीडिया पोस्ट पोस्ट में दावा किया गया है जिसमें कपिल सांगवान के हवाले से कहा गया है कि उसी ने नफे सिंह को मरवाया है। फिलहाल पुलिस उस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है। कपिल सांगवान की ओर से कहा गया है कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महाल से गहरी दोस्ती थी।

नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का काम करता था। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जो उसके दुश्मन से हाथ मिलाएगा, उसका अंजाम यही होगा। कपिल के नाम से की गई इस पोस्ट में आगे कहा गया कि उसके जीजा और उसके दोस्तों के मर्डर में इसने (नफे सिंह राठी) महल को सपोर्ट किया था।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story