'रात में ही मिल गया था पेपर, फूफा ने करवाई थी सेटिंग' NEET पेपर लीक के आरोपी छात्र का कुबूलनामे से हड़कंप
NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी अनुराग यादव का कुबूलनामा सामने आया है. उसने पुलिस के सामने दर्ज कराए बयान में कहा है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही परीक्षा में आया और 100 प्रतिशत वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे. मेरे पास ये प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही आ गया था. अनुराग का कहना था कि फूफा ने सेटिंग करवाई थी और उसे कोटा से पटना बुलवाया था. रात में हर प्रश्न का उत्तर रटवाया गया था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.
अनुराग यादव पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में एक मंत्री की पैरवी से ठहरा था. ठहरने की सारी व्यवस्था सिकंदर यादवेंद्र ने की थी. नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. वहीं पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर को भी गिरफ्तार किया गया है.
जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया. अब तक मामले में 13 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें नीट यूजी परीक्षा में शामिल 5 अभ्यर्थी भी हैं. वहीं मामले में पूछताछ के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के 9 अभ्यर्थियों को 18 और 19 जून को बुलाया गया था.
वहीं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग गई है. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग गई है. अभ्यर्थी की मांग है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द
वहीं यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में गड़बड़ी के कारण शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीबीआई को दी है. वहीं नीट यूजी पेपर लीक मामले में अनुराग के बयान के बाद परीक्षा रद्द होने की संभावना जताई जा रही है.