New Parliament Building Inauguration : पीएम मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित
New Parliament Building Inauguration Live : प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश की नई संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे. धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है.
सर्वधर्म सभा में पूरी मोदी कैबिनेट मौजूद
नई संसद में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं. इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं.
#WATCH | 'Sarv-dharma' prayers are underway at the new Parliament building as the inauguration ceremony is led by PM Modi pic.twitter.com/6NyADeDZoM
— ANI (@ANI) May 28, 2023
सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित
New Parliament Building Inauguration LIVE: पीएम मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित.#NewParliamentBuilding #Sengol pic.twitter.com/8saY9SMYYo
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) May 28, 2023
पीएम मोदी ने किया संसद भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूजा पर बैठे थे. तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा था, जिसे पीएम मोदी ने नई संसद के लोकसभा भवन में स्थापित कर दिया.
पीएम मोदी ने संसद निर्माण में लगे श्रमिकों को सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया.
#WATCH | PM Narendra Modi felicitates the workers who helped in the building and development of the new Parliament House. pic.twitter.com/r6TkOQp4PX
— ANI (@ANI) May 28, 2023