राष्ट्रीय
New Year 2021 Celebration LIVE: शुरू हुआ काउंटडाउन, नए साल का आगाज
Arun Mishra
31 Dec 2020 11:43 PM IST
x
दुनिया में नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है.
New Year 2021 celebration LIVE: दुनिया में नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है. साल 2020 को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है, इस साल दुनिया ने कोरोना जैसी महामारी का सामना किया. अब नए साल से नई उम्मीदें हैं और आशा है कि 2021 सबकुछ सामान्य कर देगा. भारत में भी कुछ ही देर में साल 2021 का आगमन होने जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हो गया.
Next Story