राष्ट्रीय
NIA का लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंगस्टरों पर शिकंजा, पंजाब सहित 60 जगहों पर छापे
Arun Mishra
12 Sept 2022 11:08 AM IST
x
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं। हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।
NIA की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के घर रेड करने पहुंची। बिश्नोई का घर पंजाब के धूतरावाला में है। इसके अलावा गैंगस्टर शुभम के घर पहुंची, हालांकि शुभम का परिवार पिछले कई सालों से वहां नहीं रह रहा। वहीं गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, बंबीहा, कौंसिल गैंग के घर पर भी छापा मारा गया। बता दें कि पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई है।
Next Story