राष्ट्रीय

गर्मी से उत्तर भारत बेहाल, यूपी के लोगों को गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Satyapal Singh Kaushik
11 Jun 2022 7:30 AM IST
गर्मी से उत्तर भारत बेहाल, यूपी के लोगों को गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
x
मानसून में देरी की वजह से दिल्ली, यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश में हीटवेव की स्थिति

भारतीय मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत तथा मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। जिसके कारण राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) तथा उत्तर प्रदेश (UP Weather) समेत देश के कई अन्य राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चढ़ा रहेगा।

लोगों को उम्मीद थी की बारिश होगी और गर्मी से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जबरदस्त हीटवेव देखने को मिल रही है।

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मौसम

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की स्थिति बहुत अधिक होने की संभावना है।

देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

उत्तर भारत और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में जहां इन दिनों गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। वहीं, देश के कई दूसरे हिस्सों में मानसून के कारण हल्की तथा भारी बारिश देखने को मिल रही है। अगले 48 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा तथा गंगई पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों में गरज, बिजली तथा तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

skymetweather के अनुसार आज अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बिहार, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story