राष्ट्रीय

मौसम विभाग ने जारी की तूफानों की सूची, प्रभंजन, सरसर, गति जैसे नाम

Arun Mishra
29 April 2020 10:03 AM IST
मौसम विभाग ने जारी की तूफानों की सूची, प्रभंजन, सरसर, गति जैसे नाम
x
भारतीय मौसम विभाग ने भारतीय महासागर के उत्तर में आने वाले तूफानों के नाम की सूची जारी की है.

भारतीय मौसम विभाग ने भारतीय महासागर के उत्तर में आने वाले तूफानों के नाम की सूची जारी की है. इस सूची में अलग-अलग प्रकार के नाम हैं. जैसे- अर्णब, व्योम, निसर्ग, उपाकुल, आग, गति आदि. भारत ने 13 देशों में मौजूद अपने वेदर मॉनिटरिंस सेंटर्स के अनुसार इन चक्रवाती तूफानों के नाम दिए हैं. कुल मिलाकर अलग-अलग 169 तूफानों के नाम हैं.

इस नाम को जारी करने में भारत ने अपने छह रीजनल स्पेश्लाइज्ड सेंटर्स और पांच रीजनल ट्रॉपिकल साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर्स से भी मदद ली है. भारत अपने आसपास मौजूद देशों में आने वाले तूफानों की जानकारी 13 देशों के साथ साझा करता है.

भारत को मिलाकर ये 13 देश हैं बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन.



इन 13 देशों में आने वाले कुल 169 तूफानों के नाम दिए गए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सीजन में इन 13 देशों में इतने तूफान आ सकते हैं. ये सभी तूफान अलग-अलग तीव्रता के होंगे.

आपको बता दें भारत के पास बंगाल की खाड़ी, उत्तरी भारतीय महासागर और अरब महासागर में उठने वाले चक्रवाती तूफानों के नाम रखने और उनकी जानकारी शेयर करने का अधिकार है.

आइए देखते हैं कि किस देश में किस-किस तरह के विचित्र नाम दिए गए हैं तूफानों के...

भारतः गति, तेज, मुरासू, आग, व्योम, झार, प्रोबाहो, नीर, प्रभंजन, घुरनी, अंबुड, जलाधि, वेग.बांग्लादेशः निसर्ग, बिपोरजॉय, अर्णब, उपाकुल, बरशों, रजनी, निशिथ, उर्मी, मेघाला, समीरों, प्रतिकुल, सरोबोर, मेहानिशा.

पाकिस्तानः गुलाब, आस्ना, साहाब, अफसान, मनाहिल, शुजाना, परवाज, जन्नाता, सरसर, बादबान, सर्राब, गुलनार, वासेक.

श्रीलंकाः असानी, शक्ति, गिगुम, गगन, वेरांभा, गर्जना, नीबा, निन्नाड़ा, विदूली, ओघा, सलिथा, रिवी, रुडू.

Next Story