जमीन विवाद में एक भाई ने ली दूसरे भाई की जान
गया जिले से एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया. यह एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. आइए हम आपको पूरा मामला क्या है विस्तार में बताए. गया जिले के एक गांव पत्थरकट्टी में जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर दो भाइयों के बीच कहा सुनी हुई.
आशीष मांझी और उसके छोटे भाई रामजी मांझी दोनो एक साथ ही रहा करते थे घरेलू जमीन को लेकर दोनों के बीच आपस में कहा सुनी हुई. धीरे धीरे बात इतनी बिगड़ गई की दोनो की बीच मार पीट शुरू हो गया. और इसी बीच छोटे भाई रामजी मांझी ने एक मोटे लकड़ी के टुकड़े से बड़े भाई आशीष मांझी के सर पे दे मारा.जिसके बाद आशीष मांझी बेहोश होने लगा, बेहोश होता देख गांव वाले आशीष को गांव के निजी अस्पताल में लेकर गया, वह डॉक्टरों ने आशीष को देखने के बाद उसे मृतक घोषित किया.
तो वहीं गांव वालो ने इस घटना की सूचना वह के करीबी पुलिस चौकी में दी पूरे 3 घंटे बाद पुलीस मौजूदा स्थान पर आई. अपने बड़े भाई की मौत की खबर सुनते ही छोटे भाई रामजी मांझी अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़ के भाग गया. बता दे की आशीष मांझी की धर्मपत्नी का निधन बहुत पहले ही हो चुका है उनका एक बेटा है जो दूसरे शहर में काम करता है.
जब तक आशीष मांझी का बेटा नही आया उनके मृतक शरीर को गांव में ही रखा गया और पुलीस ने गांव वालो के बताए अनुसार अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी.