राष्ट्रीय

कोरोना से एक बार फिर मचा हाहाकार, मरीजों की संख्या चालीस हजार पार

Shiv Kumar Mishra
21 March 2021 10:03 AM IST
कोरोना से एक बार फिर मचा हाहाकार, मरीजों की संख्या चालीस हजार पार
x

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 43,846 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हुई. 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है.देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,30,288 है.

भारत में एक बार फिर कोरोना ने पाँव पसारने शुरू कर दिए है. जहां देश के पांच राज्यों में चुनाव चल रहा है. प्रचार के दौरान रेलियों में भीड़ उमड़ रही है. उस दौरान बड़ते कोरोना से देश का हाल क्या होगा यह कहना अभी बड़ी ज्ल्द्वाजी होगा. भारत में लगातार कोरोना बढ़ रहा है/ पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आये है जबकि एक्टिव केस फिर 3 लाख पार हो गए है. देश में कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

जहाँ मध्यप्रदेश ने अपने तीन बड़े शहरों में लॉकडाउन की घोषणा की है तो वहीँ सवाल ये भी खड़ा है कि कोरोना क्या रविवार को ही बाहर निकलता है. या रात को दस बजे से सुबह पांच बजे तक घूमता है. यह सब अपने अपने मतलब की बात है. जहां कोरोना स समय महाराष्ट्र और पंजाब में बड़ी तीव्र गति से बड रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया है. इन 3 शहरों में स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

जिस तरह से आज मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,447 है जिसमें 15 सक्रिय मामले, 4,421 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं.


Next Story