कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों ने गंवाई जान, सबसे ज्यादा दिल्ली में 100 की मौत- IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. इसमें 100 डॉक्टरों की मौत सिर्फ दिल्ली में हुई है. इसके बाद सबसे ज्यादा बिहार में 96 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले गुरुवार को आईएमए ने बताया था कि दूसरी लहर में 329 डॉक्टरों की मौत हुई है. आईएमए के मुताबिक, पिछले साल कोरोना संक्रमण से देश भर में 736 डॉक्टरों की जान गई थी.
IMA द्वारा जारी किए गए अपडेटेड आंकडो के मुताबिक, दिल्ली और बिहार के बाद इस साल सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 41 डॉक्टरों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 31, आंध्र प्रदेश में 26, तेलंगाना में 20, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 16-16, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 14 और मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया था. कुछ दिन पहले एसोसिएशन ने कहा था कि डॉक्टरों की मौत का डेटा उनकी वैक्सीनेशन की स्थिति के साथ जुटा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 97,37,237 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, वहीं 66,89,893 को दोनों डोज लग चुकी है. इस साल फरवरी में IMA ने डॉक्टरों की मौत पर केंद्र सरकार के आंकड़ों को गलत बताया था. सरकार ने बताया था कि पिछले साल कोविड से 167 डॉक्टरों की मौत हुई. हालांकि IMA ने कहा था कि 734 डॉक्टरों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई.
IMA ने बनाया कोविड मार्टर्स फंड
IMA ने इसी महीने की शुरुआत में बताया था कि कोविड मार्टर्स फंड (कोविड शहीद कोष) बनाया है, जिसके तहत संक्रमण से जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारवालों को 1.6 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी गई. अभी हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का भी कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हुआ था.
देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,57,299 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित केस की संख्या 2,62,89,290 हो गई, जिसमें 2.30 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण 4,194 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में एक्टिव केस की कुल संख्या घटकर 29,23,400 हो गई. देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2,95,525 लोगों की मौत हो चुकी है.