सेना प्रमुख ने चीन-पाक को दिया सख्त संदेश, कहा- सही वक्त पर देंगे जवाब
Army Chief General Manoj Mukund Naravane
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच भारतीय सेना (Indian Army) प्रमुख एम एम नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने चीन को जवाब दिया है. नरवणे ने कहा है कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख, बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है. हमारे जवान हर चुनौती से निपटने को लिए तैयार हैं.
आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था. बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था. लेकिन सेना ने इसका कामयाबी से सामना किया है.
आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने कहा कि हमनें उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है.
Pakistan continues to embrace terrorism. We have zero-tolerance for terror. We reserve our right to respond at a time and place of our own choosing and with precision. This is a clear message we have sent across: Army Chief General Manoj Mukund Naravane pic.twitter.com/h913wxR80o
— ANI (@ANI) January 12, 2021
सीमा पर नई तैनाती को लेकर आर्मी चीफ नरवणे ने कहा, 'ये चीन की तरफ से कोई नई चीज़ नहीं थी...हर साल ट्रेनिंग के लिए आते हैं और हमें पता था कि ये किन किन ज़गहों पर आते थे. इसपर हमारी नजर थी... फ़र्स्ट मूवर एडवॉन्टेज चीन को था, जिसकी किसी को जानकारी नहीं थी.' नरवणे ने कहा, 'अगस्त में जो एडवॉन्टेज हमें था... लेकिन चीन ऐसा करेगा ऐसा सोचा नहीं था.'
आर्मी चीफ नरवणे ने कहा, 'इस्टर्न लद्दाख में हालात पहले जैसे बने हुए है. मैंने एक प्रपोज़ल जारी कर दिया गया है. आर्मी एविएशन में एटीसी की जगह फ्लाइंग में भी शामिल होंगे. अगले कोर्स में महिला अफसर पायलट ट्रेनिंग पर दाखिल होंगी और एक साल के बाद वो अपने फॉरवर्ड यूनिट में तैनात हो जाएगी.'