राष्ट्रीय

PoK पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा भारत का हिस्सा

Special Coverage News
17 Sep 2019 12:21 PM GMT
PoK पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा भारत का हिस्सा
x
जयशंकर ने कहा कि जबतक पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देना नहीं रोकेगा तबतक उससे बातचीत नहीं होगी।

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीओके को भारतीय हिस्सा बताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीओके एक दिन भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा। जयशंकर ने कहा कि जबतक पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देना नहीं रोकेगा तबतक उससे बातचीत नहीं होगी।

पाकिस्तान को विदेश मंत्री की दो-टूक

मोदी 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर विदेश मंत्रालय की उपब्धियां गिना रहे जयशंकर ने पाकिस्तान को एक यूनिक चैलेंज बताया। उन्होंने कहा, 'हमें एक पड़ोसी देश से यूनिक चैलेंज मिलता है।' विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ तबतक रिश्ते नहीं ठीक होंगे जबतक वह देश एक सामान्य पड़ोसी नहीं बन जाता है और सीमा पार आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता है।'

आतंकवाद रोके बिना पाक से पात नहीं: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारा एक ही मुद्दा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन दे रहा है और अपनी इस नीति में बदलाव नहीं कर रहा है। पाकिस्तान खुलेआम अपने देश में पड़ोसी देशों के खिलाफ आतंकवादियों को बढ़ावा देता है। जबतक वह आतंक को खत्म नहीं करता, कोई बात नहीं होगी।'

'आर्टिकल 370 भारत का आतंरिक मुद्दा'

जम्मू-कश्मीर से आर्टकिल 370 हटाने को आतंरिक मुद्दा बताते हुए जयशंकर ने कहा, 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन यह हमारा भौगोलिक हिस्सा होगा।'

जाधव को भारत लाने की कोशिश जारी: विदेश मंत्री

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के सवाल पर जयशंकर ने कहा, 'हमारा उद्देश्य जाधव का हाल जानना था। जाधव से मिलने का मकसद उनके अधिकार दिलाना था। हम एक निर्दोष शख्स को उसके देश वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story