राष्ट्रीय

Pakistan President Election: पाकिस्तान में आज राष्ट्रपति चुनाव, आसिफ अली जरदारी की जीत लगभग तय, नवाज की पार्टी देगी समर्थन

Special Coverage Desk Editor
9 March 2024 3:34 PM IST
Pakistan President Election: पाकिस्तान में आज राष्ट्रपति चुनाव, आसिफ अली जरदारी की जीत लगभग तय, नवाज की पार्टी देगी समर्थन
x
Pakistan President Election:पाकिस्तान में आज राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और नतीजे शाम 5 बजे तक सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी (68 वर्ष) की दावेदारी सबसे मजबूत है और वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

Pakistan President Election:पाकिस्तान में आज राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और नतीजे शाम 5 बजे तक सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी (68 वर्ष) की दावेदारी सबसे मजबूत है और वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार हैं। जरदारी के दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की पूरी संभावना है। आसिफ अली जरदारी का मुकाबला सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के उम्मीदवार महमूद खान अचकजई (75 वर्ष) से ​​है।

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति, निवर्तमान राष्ट्रपति डॉ। आरिफ अल्वी का स्थान लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। हालाँकि, वह नए राष्ट्रपति की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे। जरदारी एक व्यवसायी-राजनेता और पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के पति और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता हैं। जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष हैं, जिसने नवाज शरीफ की पीएमएल-एन के समर्थन से सरकार बनाई है। पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन समझौते के तहत शहबाज शरीफ की पीएम पद पर ताजपोशी की गई है। जबकि पीपीपी को अध्यक्ष पद मिलना है।

दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक पीएमएल-एन की मरियम नवाज को पंजाब की सीएम चुना गया है। वहीं सिंध प्रांत में पीपीपी को सत्ता मिल गई है। जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं और अब दूसरी बार यह पद पाने की दौड़ में हैं। आसिफ अली की जीत इसलिए तय मानी जा रही है क्योंकि पीपीपी और पीएमएल-एन का गठबंधन केंद्र के साथ-साथ पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान विधानसभा में बहुमत में है। जबकि विपक्ष के पास सिर्फ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बहुमत है।

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज प्रक्रिया के माध्यम से होंगे, जिसमें संघीय और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य मतदान करेंगे। आसिफ अली जरदारी के प्रतिद्वंद्वी अचकजई पश्तूनखावा मिल्ली अवामी पार्टी के अध्यक्ष हैं और सुन्नी इत्तेहाद परिषद के उम्मीदवार हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार भी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के बैनर तले राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं। अचकजई ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुनाव आयोग से अपील की थी कि इलेक्टोरल कॉलेज के पूरा होने तक राष्ट्रपति चुनाव को स्थगित कर दिया जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। विपक्ष इलेक्टोरल कॉलेज पूरा हुए बिना राष्ट्रपति चुनाव कराने को अवैध बता रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी को 400 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 325 सदस्य हैं। इसके अलावा 91 सीनेटर भी हैं। पंजाब विधानसभा में 354, सिंध विधानसभा में 157, खैबर पख्तूनख्वा में 117 और बलूचिस्तान विधानसभा में 65 सदस्य हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story