राष्ट्रीय

Paytm Payments Bank की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने दे दिया इस्तीफा, पेटीएम ने किया कंफर्म

Special Coverage Desk Editor
12 Feb 2024 7:41 PM IST
Paytm Payments Bank की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने दे दिया इस्तीफा, पेटीएम ने किया कंफर्म
x
Paytm Payments Banks Director Resigned: पेटीएम का मुश्किलों का दौर खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। RBIकी बैन के बाद Paytmपेमेंट बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

Paytm Payments Banks Director Resigned: पेटीएम का मुश्किलों का दौर खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। RBIकी बैन के बाद Paytmपेमेंट बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब ताजा मामले में कंपनी के डायरेक्टर ने Paytmपेमेंट बैंक से इस्तीफा दे दिया है। जिसे कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंजू अग्रवाल जो Paytmपेमेंट बैंक की डायरेक्टर थीं। उन्होंने 1 फरवरी को बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि मंजू अग्रवाल ने आरबीआई के प्रतिबंध के चलते इस्तीफा दिया है।

दरअसल, जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके लिए आरबीआई ने कंपनी को 29 फरवरी तक का समय दिया था। Paytm पेमेंट्स बैंक के निदेशक ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने की पुष्टि इससे पहले भारत सरकार भी इस कंपनी के चीन के साथ संबंधों की जांच कर चुकी है। सरकार ने पेटीएम पेमेंट बैंक में चीन के विदेशी निवेश की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले पिछले हफ्ते कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का नाम भी बदला था। Paytm ई-कॉमर्स का नाम बदलकर Pai प्लेटफॉर्म कर दिया गया। इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Bitsila का अधिग्रहण किया है।दरअसल, आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस कंपनी में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में एक सर्वे में भी एक बात सामने आई थी कि पेटीएम पर से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। इस सर्वे के मुताबिक, करीब 49 फीसदी छोटे दुकानदार अब लोगों को पेटीएम के बजाय दूसरे ऐप से पेमेंट करने के लिए कह रहे हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story