राष्ट्रीय

Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये सस्ता, चुनाव से पहले जनता को राहत

Special Coverage Desk Editor
15 March 2024 11:18 AM IST
Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये सस्ता, चुनाव से पहले जनता को राहत
x
Petrol Diesel Price: Petrol and diesel cheaper by Rs 2 across the country, relief to the public before the elections.

Petrol Diesel Price: देश की जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू कर दी है। इस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।"

पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये की कटौती के बाद आज सुबह 6 बजे लागू कर दिया। नए दरें लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा,वहीं, डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल में कटौती पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी में जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।

उन्होंने आगे लिखा, 'भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे। यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता को बरकरार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story