Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानें आज लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में तेल के दाम
Petrol Diesel Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते शुक्रवार को क्रूड 83.12 से बढ़कर ब्रेंट क्रूड 86.97 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। जिसकी वजह से भारत के कई राज्यों में उथल-पुथल देखी गई। कई राज्यों में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई, तो कहीं कटौती भी की गई है। सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी कर दिए हैं।
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कच्चे तेल में हुई बढ़ोतरी के छत्तीसगढ़, एमपी और केरल समेत कुछ राज्यों में 70 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही गुजरात, असम, बिहार और गोवा समेत कुछ राज्यों में ईंधन 0.50 पैसे तक सस्ता हुआ है। इसके साथ ही देश के महानगरों में पेट्रोल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव
मुंबई में पेट्रोल में 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.4 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।