राष्ट्रीय

Petrol Diesel Prices: यूपी समेत इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

Special Coverage Desk Editor
19 May 2024 11:40 AM IST
Petrol Diesel Prices: यूपी समेत इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट
x
Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. शनिवार के बाद रविवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई के दाम में 1.05 प्रतिशत यानी 0.83 डॉलर का इजाफा हुआ और ये चढ़कर 80.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. शनिवार के बाद रविवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई के दाम में 1.05 प्रतिशत यानी 0.83 डॉलर का इजाफा हुआ और ये चढ़कर 80.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.85 फीसदी यानी 0.71 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद ये 83.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 94.71 और डीजल दो पैसे सस्ता होकर 87.81 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 36 पैसे चढ़कर 94.55 और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 87.64 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 33 पैसे गिरकर 94.37 और 38 पैसे सस्ता होकर 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है.

अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 23-26 पैसे कम होकर क्रमशः 94.77 और 87.87 रुपये लीटर पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल 9- 9 पैसे गिरकर 106.73 और 92.10 रुपये लीटर पर आ गया है. जबलपुर में पेट्रोल 12-11 पैसे कम होकर 106.38 और 91.79 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर बिहार के लखीसराय में पेट्रोल-डीजल 21-20 पैसे गिरकर 105.77 और 92.57 रुपये लीटर बिक रहा है.

किन शहरों में चढ़े ईंधनके दाम?

यूपी के रायबरेली में आज पेट्रोल-डीजल क्रमशः 47-50 पैसे महंगा होकर 95.22 और 88.38 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वाराणसी में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 94.76 और डीजल 3 पैसे बढ़कर 87.90 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.39 और 88.56 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 108.19 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 93.42 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के वैशाली में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 105.48 और डीजल 20 पैसे चढ़कर 92.31 रुपये लीटर बिक रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story