राष्ट्रीय

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Special Coverage Desk Editor
20 April 2024 2:59 PM IST
Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
x
Petrol Diesel Price: देश के चारों प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. वहां वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. शनिवार (20 अप्रैल) को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.50 प्रतिशत यानी 0.41 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये 83.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.21 प्रतिशत यानी 0.18 डॉलर चढ़कर 87.29 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. जबकि देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.

दिल्ली से सटे नोएडा ग्रेटर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 28- 32 पैसे बढ़कर 94.94 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. उन्नाव में पेट्रोल-डीजल का भाव 29-33 पैसे चढ़कर 94.90 और 88.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 104.52 और डीजल तीन पैसे चढ़कर 90.03 रुपये लीटर हो गया है.

जबकि झालावार में पेट्रोल-डीजल 25-22 पैसे चढ़कर 105.69 और 91.07 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के दरभंगा में पेट्रोल-डीजल 15-13 पैसे महंगा होकर 105.99 और 92.78 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 106.06 रुपये लीटर तो डीजल 36 पैसे चढ़कर 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है.

यहां सस्ता हुआ तेल

यूपी के सीतापुर में आज पेट्रोल के दाम 57 पैसे गिरकर 94.96 और डीजल 56 पैसे सस्ता होकर 88.13 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 94.79 और डीजल 30 पैसे गिरकर 87.93 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 12 तो डीजल 14 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.53 और 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 27-26 पैसे सस्ता होकर 94.12 और 88.30 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान को टोंक में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 105.50 और डीजल 19 पैसे गिरकर 90.92 रुपये लीटर बिक रहा है.

महानगरों में तेल के दाम स्थिर

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल क्रमशः 94.72 और 104.21 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 87.62 और 92.15 रुपये लीटर हो गया है. जबकि कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 103.94 और 100.75 तो दोनों शहरों में डीजल 90.76 और 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story