
राष्ट्रीय
PMCaresFunds की तरफ से Corona के खिलाफ जंग में 3100 करोड़ रुपये देने का एलान
Arun Mishra
13 May 2020 9:14 PM IST

x
प्रधानमंत्री कार्यालय से बड़ा एलान किया गया है। कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर फंड से पहली बार पैसा आवंटित किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर फंड से 3100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पीएम केयर्स फंड से रिलीज हुए कुल 3100 करोड़ में से करीब 2 हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने में इस्तेमाल होंगे। वहीं एक हजार करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की देखभाल में खर्च होंगे। इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए भी 100 करोड़ अलग से दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि पीएम केयर्स फंड से पैसा क्यों नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
Next Story