PM Modi US Visit: अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, कई बड़ी डील संभव, जानें- दौरे से जुड़ी हर अहम बात
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर आज भारत से रवाना हो गए. पीएम के 20 जून को भारतीय समयानुसार देर रात 1.30 बजे वाशिंगटन के एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर उतरने की उम्मीद है, जहां भारतीय अमेरिकी के एक समूह द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी, अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान व्यस्त कार्यक्रमों के बीच शीर्ष भारतीय अमेरिकी सीईओ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी योग कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन के न्योते पर पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. 22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को मोदी संबोधित करेंगे. अमेरिकी संसद को 2 बार संबोधित करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले 2016 में उन्होने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था. चर्चिल और मंडेला जैसे दुनिया के कुछ नेताओं ने ही 2 बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है. दुनिया के तीसरे नेता हैं मोदी जिन्हें बाइडन ने राजकीय यात्रा और डिनर पर बुलाया है. इससे पहले फ्रांस और दक्षिण कोरिया के नेताओं को न्योता मिला था. इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार अमेरिका गए लेकिन वो राजकीय दौरा नहीं था.
राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े सौदे होने की संभावना है. जेट इंजन डील से भारतीय एरोस्पेस को कई फायदे होंगे. 3 अरब डॉलर का ड्रोन सौदा भारत के लिए गेमचेंजर साबित होने की संभावना है. अमेरिका में दुनिया के टॉप CEO से भी मिलेंगे पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के साथ एक मेगा इवेंट भी होना है. 1000 अमेरिकी भारतीय पीएम मोदी से मिलेंगे.
भारत के लिए क्यों बेहद अहम है यह दौरा
चीन के ख़तरे से जूझ रहा भारत अमेरिका से घातक हथियार और उसकी तकनीक चाहता है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में भारत के स्वदेशी फ़ाइटर तेजस MK-2 के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के GE-F414 इंजन की तकनीक भारत को ट्रांसफ़र हो सकती है. भारत में GE-F414 इंजनों का निर्माण मोदी सरकार की आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-2 की ताकत बढ़ाने के लिए है. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ़्ट मार्क-1 में भी जनरल इलेक्ट्रिक का F-404 इंजन लगता है.
अरब डॉलर का रक्षा सौदा
भारत अमेरिका के साथ 3 अरब डॉलर का एक बड़ा रक्षा सौदा करने जा रहा है. इसके तहत अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से भारत को MQ 9B सी गार्जियन ड्रोन हासिल होंगे. इसे दुनिया का सबसे घातक ड्रोन माना जाता है. ये किसी भी मौसम में 30 घंटे से ज़्यादा समय तक सैटेलाइट के ज़रिए उड़ान भर सकता है. ये ड्रोन रीयल-टाइम तस्वीरें इकट्ठा करके उनका विश्लेषण करने के लिए ग्राउंड स्टेशन पर भेज सकता है.ये एडवांस सेंसर और कैमरों से लैस है. जैसे अगर इसे लद्दाख सीमा पर तैनात किया जाए तो चीनी सेना की हर गतविधि पर लगातार नजर रख सकता है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, मैं USA के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।
भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करेगी यात्रा
पीएम मोदी ने कहा, मजबूत लोगों के बीच संबंध हमारे देशों के बीच विश्वास विकसित करने में सहायक रहे हैं। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा लोकतंत्र, विविधता और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूत करेगी। साझा वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हम एक साथ मजबूती से खड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 23 जून तक अमेरिका यात्रा पर रहेंगे। 24-25 जून को वह मिस्र की यात्रा करेंगे।