राष्ट्रीय

PM मोदी ने संसद की नई इमारत की छत पर बने 6.5 मीटर के अशोक स्तंभ का किया उद्घाटन

Arun Mishra
11 July 2022 1:21 PM IST
PM मोदी ने संसद की नई इमारत की छत पर बने 6.5 मीटर के अशोक स्तंभ का किया उद्घाटन
x
इस मौके पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राय और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।

नई दिल्ली : संसद भवन की नई इमारत की छत पर 6.5 मीटर ऊंचा अशोक स्तंभ बनाया गया है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। यह अशोक स्तंभ कांसे का बना हुआ है और यह दूर से ही दिखाई देगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक स्तंभ के उद्घाटन के मौके पर संसद भवन की नई इमारत बनाने में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की।

इस मौके पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राय और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। अशोक स्तंभ के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उसके समीप खड़े होकर तस्वीर खिंचवाते हुए भी नजर आए।

Next Story