राष्ट्रीय

मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Arun Mishra
15 July 2021 5:03 PM GMT
मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
x
मालूम हो कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जोकि 13 अगस्त तक चलेगा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करते हुए इस बैठक की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया."

मालूम हो कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जोकि 13 अगस्त तक चलेगा. वहीं इस मुलाकात से पहले ही प्रधान मंत्री मोदी ने वाराणसी में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधान मंत्री द्वारा आज जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें गोदौलिया में बहु-स्तरीय पार्किंग, पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स और वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन-लेन फ्लाईओवर पुल शामिल हैं.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की कि देश में कृषि बुनियादी ढांचे के मॉडर्नाइजेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष कोष स्थापित किया गया है. वहीं पीएम ने दौरे के दौरान यूपी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने और वैक्सीनेशन पर भी अभूतपूर्व काम किया है. अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी. यूपी में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्य में सबी व्यक्तियों का फ्री वैक्सीनेशन करवाया गया. दूसरी लहर के दौरान हर जिले में बच्चों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा यूपी सरकार ने उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बेहतर काम हुआ है. पहले जिन बीमारियों के लिए मुंबई जाना पड़ता था, वे अब अपने राज्य में रहकर ही इलाज करवा सकते हैं. योगी सरकार के आने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेज 4 गुना बढ़ गए हैं.

19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा मॉनसून सत्र

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस दौरान 19 कार्यदिवस होंगे. आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Story