गुजरात में क्लासरूम में बच्चों के बीच पहुंचे PM मोदी, केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात!
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे में आज 19 अक्टूबर 2022 को गांधीनगर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने स्कूल और एक्सीलेंस (School of Excellence) की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन मॉडल स्कूल पर केन्द्र सरकार 27 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठकर बातचीत भी की। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर 'क्लास' लेते नजर आए।
केजरीवाल ने कही ये बात!
वहीँ पीएम मोदी की स्कूल में छात्रों संग की तस्वीर सामने आने के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की वजह से ही ऐसा हुआ है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे बेहद खुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।'
मनीष सिसोदिया का तंज
मनीष सिसोदिय ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे। 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गाँव तक के हर बच्चे को, शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है, लेकिन टीचर तक नहीं है। एक करोड़ बच्चों में से अधिकतर का भविष्य अंधेरे में है।
बीजेपी ने दिया करारा जवाब
वहीं, अब बीजेपी ने इसपर पलटवार किया है। पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में केवल 'भ्रष्टाचार करने' की शिक्षा दी जाती है। बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने एक फोटो शेयर की है। दावा किया है कि यह तस्वीर तब की है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अरविंद जी आपके शराब मंत्री सिसोदिया तो कल परसों से स्कूल की बैंच पर बैठकर विज्ञापन के लिए फोटो करवाने लगे हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो तब ही से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पवान हैं तब वो सीएम थे। शिक्षा की आड़ में सिसोदिया की तरह शराब का धंधा नहीं किया।'
अरविंद जी आपके शराब मंत्री सिसोदिया तो कल परसों से स्कूल की बैंच पर बैठकर विज्ञापन के लिए फोटो करवाने लगे हैं लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो तब ही से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पवान हैं तब वो CM थे।
— Sunil Yadav (@SunilYadavBJP) October 19, 2022
शिक्षा की आड़ में सिसोदिया की तरह शराब का धंधा नहीं किया। https://t.co/sYdGoIe2Gw pic.twitter.com/oDzdMp3vEU