राष्ट्रीय

छाता ले संसद पहुंचे PM मोदी, मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले - कोरोना की लड़ाई

सुजीत गुप्ता
19 July 2021 10:54 AM IST
छाता ले संसद पहुंचे PM मोदी,  मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले - कोरोना की लड़ाई
x

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में आएगी। वहीं दूसरी ओर, विपक्ष ने भी अपनी कमर कस ली है और वह पूरी तैयारी के साथ सदन में आने वाला है।

मानसून सत्र में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले लोग बाहुबली बन गए। आप भी वैक्सीन लगवा कर बाहुबली बनें। साथ ही कहा कि कोरोना काल में सदन में सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो। कहा कि सभी माननीय तीखे से तीखे सवाल पूछें ताकि जनता को उसके सवालों का जवाब मिल सके। साथ ही अपील की कि धारदार सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने का मौका भी दें।

संसद के मानसूत्र सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तीखी जंग होने के आसार हैं। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के हाथ सरकार को घेरने के लिए एक बड़ा मुद्दा लग गया है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी की गई। इस खुलासे के बाद संसद में हंगाम के पूरे आसार हैं।


Next Story