राष्ट्रीय

PM Modi Rozgar Mela: देश के 71 हजार युवाओं को आज तोहफा, रोजगार मेले में PM मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में नौकरी

Special Coverage Desk Editor
20 Jan 2023 12:10 PM IST
PM Modi Rozgar Mela: देश के 71 हजार युवाओं को आज तोहफा, रोजगार मेले में PM मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में नौकरी
x
PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती हुए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को संबोधित भी करेंगे।

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती हुए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को संबोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेले से जहां युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है, वहीं देश के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी पदों पर चयनित करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

केंद्र की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इसमें कहा गया कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

देश भर से चुने गए ये नवनियुक्त, भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।

इस रोजगार कार्यक्रम के दौरान, नए शामिल अधिकारियों के 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल से सीखने से जुड़े अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन दिशानिर्देश पाठ्यक्रम है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story