PM Modi Security Breach Case: PM मोदी की सुरक्षा चूक में बड़ी कार्रवाई, एक SP, दो DSP और 4 इंस्पेक्टर समेत 7 अफसर सस्पेंड
PM Modi Security Breach Case: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकार ने एक एसपी, दो डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
सुरक्षा में चूक मामले को लेकर 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है. इसमें बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार के नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि, 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर गए थे, वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बठिंडा के रास्ते फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला बाय रोड हुसैनीवाला के पास ओवरब्रिज से गुजर रहा था, उसी समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रास्ते में रोक दिया था. इस दौरान हाथों में काला झंडा लेकर कुछ लोग (किसान बताए जा रहे थे) पीएम का काफिले को घेर लिया था और नारेबाजी की थी, जिसके चलते काफी देर तक पीएम के काफिले को ओवर ब्रिज पर रुकना पड़ा था.
पीएम के काफिले को रोकने की इस घटना से हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए थे. इसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाला था. पीएम की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर केंद्र सरकार ने सख्त आपत्ति जताई थी. वहीं बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि ‘मैं जिंदा लौट आया हूं.’