राष्ट्रीय

15 अगस्त के भाषण के लिए पीएम मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव, कहा- लाल किले से गूंजेंगे आपके विचार, इस तरह भेजें अपने सुझाव

सुजीत गुप्ता
30 July 2021 12:25 PM IST
15 अगस्त के भाषण के लिए पीएम मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव, कहा- लाल किले से गूंजेंगे आपके विचार, इस तरह भेजें अपने सुझाव
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि आपके विचार प्रधानमंत्री के भाषण में शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी के ट्वीट करने के 10 मिनट के भीतर ही लगभग 700 लोगों ने ट्वीट को लाइक किया और कई लोगों ने भाषण के लिए सुझाव भी दिए। पिछले साल भी मोदी ने इसी तरह ट्विटर पर लोगों से उनके विचार और सुझाव मांगे थे

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर कहा, 'आपके विचार लाल क़िले (Lal Qila) की प्राचीर से गूंजेंगे. 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण (PM Narendra Modi Speech) के लिए आपकी क्या राय है? उन्हें @mygovindia पर साझा करें.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को 8वीं बार लाल क़िले की प्राचीर से देश संबोधित करेंगे.वही 25 जुलाई को अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया था कि वे राष्ट्रीय गान गाने के इनिशिएटिव में भाग लें। उन्होंने कहा था- इस साल 15 के मौके पर सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक साथ राष्ट्रगान गाएं। इसके लिए Rashtragaan.in नाम से एक वेबसाइट तैयार की गई है। लोग राष्ट्रगान गाकर इस पर अपलोड कर सकते हैं।

Next Story