राष्ट्रीय

Uttarkashi Tunnel : PM मोदी से बातचीत में मजदूरों ने बताया टनल के अंदर कैसे काटे 17 दिन, बताई आपबीती

Arun Mishra
29 Nov 2023 11:34 AM IST
Uttarkashi Tunnel : PM मोदी से बातचीत में मजदूरों ने बताया टनल के अंदर कैसे काटे 17 दिन, बताई आपबीती
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन से टनल से बाहर निकले मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। करीब 17 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाव कर्मियों को सफलता मिली और राहत की सांस ली। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन से टनल से बाहर निकले मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों पर बाबा केदारनाथ की कृपा बनी रही। पीएम मोदी और श्रमिकों की वार्ता के वीडियो भी सामने आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन के माध्यम से मजदूरों से कहा कि मैं सबसे पहले आपको और आपके साथियों को बधाई देता हूं। केदारनाथ बाबा और बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि आप सभी सकुशल बाहर आ गए। 17 दिन काफी लंबा समय होता है, इस संकट की घड़ी में आप एक दूसरे का साथ दिए और हौसला बनाए रखे, यह बड़ी बात है। जब रेलवे के डिब्बे में साथ-साथ चलते हैं तो कभी न कभी तू-तू मैं-मैं हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद आपलोगों ने धैर्य रखा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं बार-बार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेता रहता था। सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी बात होती थी। जानकारी मिलने के बाद भी हमेशा चिंता बनी रहती थी। इस संकट की घड़ी में आपका और आपके परिवार का पुण्य भी काम आया है। इस दौरान मजदूरों ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया है।

युवा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के सबा अहमद ने पीएम मोदी के साथ सुरंग के अंदर के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमलोग करीब 17 दिन तक टनल में फंसे रहे, लेकिन कभी ऐसा अहसास नहीं हुआ कि हम लोगों को कमजोरी या घबराहट हो रही है। भले सभी लोग अलग-अलग राज्य से आते थे, लेकिन सभी भाई की तरह रहते थे। हम लोग एक साथ बैठकर खाना खाते थे और खाना खाने के बाद टहलते थे। साथ ही हम लोग मॉर्निंग वॉक और योगा भी करते थे।

श्रमिक ने कहा कि हमलोग सीएम धामी का तहे दिन से धन्यवाद करते हैं। वे लगातार सुरंग के अंदर हमलोगों के संपर्क में थे और बातचीत कर सभी का हालचाल लेते थे। टनल से बाहर आते ही सीएम धामी ने हमलोगों को गले लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर वीके सिंह भी मौजूद रहें। वीके सिंह ने भी गले लगाया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वीके सिंह ने अपनी सोल्जर ट्रेनिंग दिखाई है।

Next Story