राष्ट्रीय

VaccineForIndia : दूसरे फेज के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला PM मोदी लगवाएंगे टीका?

Arun Mishra
21 Jan 2021 12:33 PM IST
VaccineForIndia : दूसरे फेज के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला  PM मोदी लगवाएंगे टीका?
x
कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि प्रधानमंत्री को पहले खुद वैक्सीन लगवानी चाहिए थी।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे। दूसरे फेज में मोदी के साथ सभी मुख्यमंत्रियों को भी वैक्सीन दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि प्रधानमंत्री को पहले खुद वैक्सीन लगवानी चाहिए थी। वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा।

पहले फेज का वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसमें 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगने हैं। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरा फेज कब शुरू होगा, अभी यह तय नहीं है।

मोदी ने कहा था- प्रोपेगैंडा से दूर रहें

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा था, "आपको किसी तरह के प्रोपेगैंडा या दुष्प्रचार से बचकर रहना है। हमारे वैज्ञानिकों की दुनिया में बहुत विश्वसनीयता है। हमने यह विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है। आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया में जितने बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगते हैं उनमें से 60% भारत में ही बनते हैं।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story