PM Modi In Banaras: रात को सीएम योगी के साथ काशी की सड़कों पर निकले पीएम मोदी, बनारस रेलवे स्टेशन का भी किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यरात्रि को वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि यह पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का सरकार का प्रयास है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का हमारा प्रयास है." आधी रात के बाद निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते और उनका अभिवादन करने आए लोगों का हाथ हिलाते हुए देखा गया.
रात के 1 बजे के बाद पहुंचे बनारस रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आधी रात काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. इससे पहले वह काशी की गंगा आरती में शामिल हुए थे. साथ ही पीएम मोदी रात में ही बनारस रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि यह पवित्र शहर के लिए सबसे अच्छा संभव बुनियादी ढांचा बनाने का सरकार का प्रयास है. वहीं पीएम रात के 1 बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन का अच्छी तरह निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों से को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
पीएम ने शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि 'अगला पड़ाव...बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.' रेलवे स्टेशन दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी वहां मौजूद थे. साथ ही स्टेशन पर मौजूद लोग, प्रधानमंत्री को दूर से ही देख रहे थे.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 2 दिवसीय दौर पर 13 और 14 दिसंबर को बनारस में हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया. आज भी प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रम तय हैं.