राष्ट्रीय

जानें क्या होगी टाइमिंग, जब कोरोना को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

सुजीत गुप्ता
24 Aug 2021 6:08 AM GMT
जानें क्या होगी टाइमिंग, जब कोरोना को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक
x

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर 3.30 बजे अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ तीसरी लहर से निपटने को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगा।

विशेषज्ञों की कमेटी का मानना है कि तीसरी लहर बच्चों व युवाओं के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटीलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। क्योंकि, बड़ी संख्या में बच्चे व युवा कोरोना से संक्रमित होंगे।

गृह मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी ने तीसरी लहर की आशंका जाहिर की है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है। इसके मुताबिक अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। साथ ही कमेटी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बच्चों और युवाओं के लिए मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम करने की सलाह भी दी है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 389 मरीजों की मौत हो गई. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीज कम होकर 3,33,924 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत हैं. करीब 160 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है।



Next Story