पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की. कोरोना वायरस के संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार देश के नाम संदेश दे चुके हैं. इसकी शुरुआत जनता कर्फ़्यू से हुई थी.
तब उन्होंने अपने संदेश में कहा था, "इस रविवार, यानी 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ़्यू का पालन करना है. ज़रूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें. हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ़्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे." इसके बाद ऐसे ही एक संदेश में 25 मार्च से देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.
तीन अप्रैल को अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने जनता से अपील की थी कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाज़े पर या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जलाएं.