राष्ट्रीय

5G सर्विस को लेकर पीएम ने कही यह बडी बात

Desk Editor
15 Aug 2022 7:21 AM GMT
5G सर्विस को लेकर पीएम ने कही यह बडी बात
x

नई दिल्ली: 5G सर्विस का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. अब लग रहा है इसका इंतजार खत्म होने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की भी बात की. उन्होंने कहा कि 5G का इंतजार खत्म हुआ. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय गांवों को ऑप्टिकल फाइबर और इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा. ये देश के सभी गांवों तक पहुंचेगा.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio और Airtel की 5G सर्विस आज लॉन्च हो सकती है. ज्यादातर बड़ी टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस लॉन्च को लेकर काफी समय से काम कर रही है. इसको लेकर हाल ही में ऑक्शन पूरा हुआ था. Jio और Airtel 5G सर्विस लॉन्च करने की लगातार तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने इशारा किया था

कि 5G सर्विस पूरे देश में 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इस बार एक 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. जियो ने पिछले साल अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. Airtel ने भी इससे पहले प्रेस रिलीज जारी करके बताया था कि इस महीने के अंत तक कंपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है. इससे पहले कंपनी इसका ट्रायल पूरा कर चुकी है.

इसके अलावा वोडाफोन आइडिया भी जल्द 5G सर्विस को देश में लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 5G सर्विस की कीमत के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसता मतलब ये 4G पैक से ज्यादा महंगा होगा. हालांकि, इसमें आपको 4G की तुलना में काफी ज्यादा स्पीड मिलेगी।

Next Story