राष्ट्रीय

पावरग्रिड सीएसआर के तहत कश्मीर में सेना के सद्भावना स्कूलों को समर्थन प्रदान करेगा

Desk Editor
28 Sept 2021 12:45 PM IST
पावरग्रिड सीएसआर के तहत कश्मीर में सेना के सद्भावना स्कूलों को समर्थन प्रदान करेगा
x

पीआईबी, नई दिल्ली :पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने आज कश्मीर के उरी में अपग्रेड और डिजिटाइज्ड किये हुए दस आर्मी गुडविल स्कूलों (एजीएस) को जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे, पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र- II के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर और पावरग्रिड तथा भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा। इन विद्यालयों की कक्षाओं को पावरग्रिड के नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत अपग्रेड और डिजिटाइज़ किया गया है।

पावरग्रिड ने दस आर्मी गुडविल स्कूलों (एजीएस) में छात्रों को प्रौद्योगिकी उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय सेना को 3.09 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। इन स्कूलों में शामिल हैं : एजीएस-बोनियार, बारामुला, एजीएस-हाजीनार, कुपवाड़ा, एजीएस-वायने, बांदीपोरा, एजीएस-चंडीगाम, कुपवाड़ा, एजीएस- बडकोट, कुपवाड़ा, एजीएस- सोपोर, बारामुला, एजीएस- क्रुसान, कुपवाड़ा, एजीएस-बेहिबाग, कुलगाम, एजीएस- ऐशमुक़म, अनंतनाग और एजीएस- वुज़ूर, अनंतनाग।

पावरग्रिड का यह सीएसआर प्रयास लगभग 5000 छात्रों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से नवीनतम तकनीकी, वैज्ञानिक सोच और सांस्कृतिक विकास के साथ अपडेट रहने तथा डिजिटल सहायता की मदद से सूचनाओं तक तेजी से पहुंचने में सक्षम बनाएगा। इस कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पहल के माध्यम से कश्मीर घाटी के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए नवीनतम शिक्षण समाधान उपलब्ध होंगे।


Next Story