राष्ट्रीय

जदयू से निकाले गए प्रशांत किशोर इस पार्टी के टिकट पर जा सकते हैं राज्यसभा

Arun Mishra
29 Feb 2020 3:58 PM IST
जदयू से निकाले गए प्रशांत किशोर इस पार्टी के टिकट पर जा सकते हैं राज्यसभा
x
26 मार्च को पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (जदयू) से निकाले गए राजनेता प्रशांत किशोर को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिल सकता है। न्यूज एजेंसी आईएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीएमसी के टिकट पर प्रशांत को राज्यसभा भेजने की तैयारी है। प्रशांत के अलावा दिनेश त्रवेदी और मासूम नूर के नामों की भी चर्चा है। 26 मार्च को पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें चार सीट पर टीएमसी के ही सदस्य हैं जबकि एक अन्य पर सीपीआई (एम) के प्रत्याशी को जीत मिली थी। ये पांचों सीट खाली हो रही हैं।

ममता नए चेहरे को ढूंढ रहीं

पश्चिम बंगाल में विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार टीएमसी राज्यसभा की चार सीटें आसानी से जीत सकती हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ममता चाहती हैं कि नए और युवा चेहरों को राज्यसभा भेजा जाए ताकि वह सदन में भाजपा के खिलाफ मजबूती से पार्टी का पक्ष रख सकें। प्रशांत किशोर ने इन दिनों भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। यही वजह है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी की गुड लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

Next Story