President Election 2022 : 18 जुलाई को होगा चुनाव, 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए राष्ट्रपति
President Elections 2022: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 18 जुलाई को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए राष्ट्रपति. यानी नए राष्ट्रपति का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कमार ने कहा, 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में 4809 इलेक्टर्स वोट डालेंगे. कोई राजनीतिक पार्टी अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकती.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं. जैसे दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे.