राष्ट्रीय

दाम: पेट्रोल के बाद अब CNG के दाम फिर बढ़े

Desk Editor
13 Oct 2021 3:36 PM IST
दाम: पेट्रोल के बाद अब CNG के दाम फिर बढ़े
x
गैस के दाम बढ़ने से रसोई से लेकर कारोबार तक महंगाई की मार लोग झेल रहे हैं, जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम फिर से बढ़ गए हैं। सीएनजी और पीएनजी 2 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई हैं। 13 अक्टूबर से दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो हो गई है बता दें कि सीएनजी और पीएनजी के दाम 12 दिन में दूसरी बार बढ़े हैं।

गैस के दाम बढ़ने से रसोई से लेकर कारोबार तक महंगाई की मार लोग झेल रहे हैं, जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं


दिल्ली में CNG के दाम 49.76 प्रति किलो.

नोएडा में CNG के दाम 56.02 रुपए प्रति किलो.

गाजियाबाद में CNG के दाम 56.02 रुपये प्रति किलो।.

मुजफ्फरनगर में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो.

शामली, मेरठ में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो.

कानपुर, फतेहपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो.

हमीरपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो हुई...

Next Story