राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री ने बी.एस. बोम्मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी
Desk Editor
28 July 2021 7:08 PM IST
x
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री
PIB : कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज सुबह 11 बजे कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की। बोम्मई ने अपने शपथ ग्रहण से पहले बेंगलुरु के भगवान श्री मारुति मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसी दौरान
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बी.एस. बोम्मई जी को बधाई। उन्हें विधायी और प्रशासनिक क्षेत्रों का व्यापक अनुभव है। मुझे भरोसा है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्य को और आगे बढ़ाएंगे। एक सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।"
Next Story