राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, 17 मई के बाद लॉकडाउन की रणनीति पर होगी बात

Shiv Kumar Mishra
10 May 2020 3:03 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ  करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, 17 मई के बाद लॉकडाउन की रणनीति पर होगी बात
x
पीएम मोदी करेंगे लॉकडाउन चार पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 मई को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे. इसमें 17 मई के बाद लॉकडाउन की रणनीति तय होगी. यह जानकरी सरकारी प्रवक्ता ने दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक बार फिर से देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे. जिससे आने वाले समय के लॉकडाउन पर बात करेंगे.क्योंकि लॉकडाउन थ्री आने वाली 17 मई को खत्म हो रहा है. चूँकि कोरोना का प्रकोप अब देश में बड़ी तेजी के साथ फ़ैल रहा है. तो कोरोना को लेकर चर्चा के साथ लॉकडाउन 4 पर बात होगी.

बात दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है(इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं).

Next Story