Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed away: मोदी ने माँ की अर्थी को कंधा देकर दी अंतिम विदाई और रो पड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के 3:30 बजे अहमदाबाद में निधन हो गया था। इसी साल जून में हीराबेन ने 100 साल की आयु पूरी की थी लेकिन साल के अंत में अचानक वह हा स्वस्थ हो गई और उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।
खबर मिलने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए थे और फिलहाल अब हीराबेन की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भाई अपनी मां हीराबेन को कंधा दिए हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ही देर में हीराबेन का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह (30 दिसंबर) 3:30 बजे आखिरी सांस ली।
प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने उन्हे अपनी श्रद्धाजलीं अर्पित की और उनके शव को कंधा दिया। मोदी इस दौरान बेहद भावुक नजर आए। पल पल उनकी आँखों से आँसू भी निकल रहे थे। इस शव यात्रा में उनके परिजन और निजी रिश्तेदार ही सम्मिलित किए गए। पीएम मोदी अपनी माँ से बेहद लगाव रखते थे जब भी उन्हे किसी काम में कठिनाई महसूस होती थी तब वो अपनी माँ का आशीर्वाद लेने जरूर जाते थे, ज्यादातर जन्मदिन पर माँ उन्हे बुला लेती थी।