राष्ट्रीय

कौन हैं यूपी के यह दोनों मुस्लिम लड़के, जिनसे प्रियंका ने चार्ज संभालते ही सबसे पहले की बातचीत!

Special Coverage News
7 Feb 2019 6:44 PM IST
कौन हैं यूपी के यह दोनों मुस्लिम लड़के, जिनसे प्रियंका ने चार्ज संभालते ही सबसे पहले की बातचीत!
x
. फोटो में दिख रहे दूसरी शख्स हैं यूपी के बहराइच के रहने वाले सुलतान अहमद. सुलतान मटेरा विधानसभा क्षेत्र एक से एक बार पार्टी के उम्मीदवार भी रहे हैं.

प्रियंका गाँधी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. पार्टी का महासचिव बनाने के साथ साथ उन्हें पूरी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया है. जिस दिन उन्हें यह जिम्मदारी दी गई उस दिन वह विदेश में थी. लेकिन अब उन्होंने यहाँ आकर अपना कायर्भार संभाल लिया है. प्रियंका गांधी के सक्रीय राजनीति में उतारने के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी में वेंटिलेटर पर पड़ी कांग्रेस में नई जान आ सकती है.

बहरहाल, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर पर प्रियंका गाँधी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय की है, जिसमे प्रियंका गाँधी दो लड़के से बातचीत करते हुए नज़र आ रही हैं. दरअसल प्रियंका गाँधी जिन लड़कों से बात करती हुई दिखाई दे रहे हैं उसमे से एक हैं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र सलमान खान. सलमान ने प्रियंका से हुई मुलाकात के बारे में बताया कि उनकी यह मुलकात पहले से तय नहीं थी.

प्रियंका गाँधी आईं आर आवाज़ लगाया गया है कि जो यूपी से है वह अन्दर आ जाये. फोटो में दिख रहे दूसरी शख्स हैं यूपी के बहराइच के रहने वाले सुलतान अहमद. सुलतान मटेरा विधानसभा क्षेत्र एक से एक बार पार्टी के उम्मीदवार भी रहे हैं. सुलतान का कहना है कि प्रियका गाँधी ने उनसे इसलिए बात चीत की क्योंकि वह बहराइच के हैं और इसी इलाके के जिमेदारी प्रियंका गांधी को दी गई है. कहा जा रहा है कि जिन जिन लोगों ने,

प्रियंका गाँधी से मुलाकात की है, सभी से उन्होंने यूपी के हालात और पार्टी की हालत पर बातचीत की है. प्रियंका गाँधी से यूपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके ज़मीने स्तर के हालात जानना चाहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह प्रियंका गाँधी सक्रीय नज़र आ रही हैं, उससे यूपी में कांग्रेस एक बार फिर से जाग सकती है.

Next Story