राष्ट्रीय

प्रियंका गाँधी ने टेलिकॉम कंपनियों को चिठ्ठी लिखकर की यह अपील

Shiv Kumar Mishra
29 March 2020 8:14 PM IST
प्रियंका गाँधी ने टेलिकॉम कंपनियों को चिठ्ठी लिखकर की यह अपील
x

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुकेश अंबानी (Jio), कुमार मंगलम बिड़ला (वोडाफोन-आइडिया), पी.के. पुरवार (BSNL) और सुनील भारती मित्तल (Airtel) को पत्र लिखकर CoronaLockdown के बीच प्रवासियों के लिए एक महीने के लिए उनके नेटवर्क पर इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त करने का आग्रह किया है। देश की सभी कंपनियों के लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है, ' मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इनकमिंग और आउटगोइंग अगले एक महीने के लिए निशुल्क कर दें, ताकि लोगों को अपने परिजनों से बात करने में सहूलियत मिल सके।

वोडाफोन आइडिया को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, 'प्रिय श्री बिड़ला जी, मैं आपको देश भर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों के संदर्भ में मानवीय आधार पर यह पत्र लिख रही हूँ जो भूख, प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुँचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मैं मानती हूँ कि संकट के इस घड़ी में अपने देशवासियों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। एक तरीका है जिससे आपकी कंपनी वोडाफोन - आइडिया लिमिटेड मौजूदा हालात में सकारात्मक फर्क डाल सकती है।'

उन्होंने आगे कहा, 'बहुत सारे लोग जो अपने घर जा रहे हैं उनके मोबाइल रिचार्ज खत्म हो चुके हैं। इसका मतलब है कि वो अपने परिजनों को कॉल नहीं कर सकते और न ही उनके कॉल रीसीव कर सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दें ताकि मर्द, औरत और बच्चे जो संभवतः अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफ़र पर हैं, उन्हें अपने परिजनों से बात करने में कुछ सहूलियत मिल सके। ऐसी पहल उनके भय और अनिश्चितता को बहुत हद तक कम करने में कारगर होगी।'

Next Story