राष्ट्रीय

पुणे के कॉसमॉस बैंक में एक बड़ा साइबर अटैक , हज़ारो खातों से उड़ा दिए 94 करोड़ रूपये .

Anamika goel
14 Aug 2018 1:30 PM IST
पुणे के कॉसमॉस बैंक में एक बड़ा साइबर अटैक , हज़ारो खातों से उड़ा दिए 94 करोड़ रूपये .
x
पुणे के कॉसमॉस बैंक से हजारों के खातों को हैक कर करीब 94 करोड़ रुपए देश के बाहर दूसरे खातों में भेज दिए गए .

नई दिल्ली :पुणे में कॉसमॉस के खाताधारकों की नींद उस समय उड़ गई जब उन्हें पता चला कि बैंक के हजारों को खातों को हैक कर करीब 94 करोड़ रुपए देश के बाहर दूसरे खातों में भेज दिए गए हैं।खबरों के मुताबिक पुणे के कॉसमॉस बैंक के मुख्यालय का सर्वर हैक कर 94 करोड़ रुपए देश के बाहर बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। बैंक के अधिकारियों ने इस संबंध में चतुषरंगी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की साइबर टीम खातों और उनके खाताधारकों की जांच रही है। दर्ज‍ शिकायत में बैंक अधिकारियों ने बैंक के मुख्यालय स्थित एटीएम पर मॉलवेयर के हमले की आशंका भी जताई है।

अधिकारियों ने बताया डेबिड कार्ड से 14,849 लेनदेन में 80.5 करोड़ रुपए विदेश के बैंकों में ट्रांसफर कर दिए गए और 13.9 करोड़ रुपए एसडब्ल्यूआईएफटी लेन-देन में स्थानांतरित कर दिए गए। कॉसमॉस बैंक को सबसे पुराना सहकारी बैंक माना जाता है। इसकी स्थापना 1906 में हुई थी।

Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story