Rahul Gandhi : संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने Twitter Bio में लिखी ये बात!
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. जिसके बाद देश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. जहां आज कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है वहीँ कांग्रेस के बड़े चेहरे राजघाट पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के बॉयो पर लिखकर अपने समर्थकों से अपनी बात कही है.
'ट्विटर Bio में किया ये बदलाव'
राहुल गांधी ने अपनी सांसदी खत्म होने के बाद अपने Bio के आखिरी में खुद को डिस्क्वालीफाइड एमपी लिखा है- 'This is the official account of Rahul Gandhi | Member of the Indian National Congress | Dis'Qualified MP/' राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के Bio के आखिर में क्या लिखा आप खुद देख लीजिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है.