
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जोधपुर के ब्रांड एम्बेसडर बने रवि बिश्नोई, मतदाताओं को करेंगे जागरूक

Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी जिले के बड़े अधिकारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का आदेश दिया है। इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रवि बिश्नोई मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे।
राजस्थान के जोधपुर जिले से रवि बिश्नोई को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। खास बात यह है कि वह रहने वाले भी जोधपुर जिले के हैं। ऐसे में रवि बिश्नोई को अपने जिले में मतदातओं को वोट डालने के लिए प्ररित करने कि जिम्मदारी दी है। यह देखना काफी मजेदार होगा कि रवि बिश्नोई क्रिकेट मैदान के अलावा राजनीति के क्षेत्र में किस तरह काम करते हैं। बता दें बिश्नोई को जब भी क्रिकेट के मैदान पर मौका मिला है उन्होंने हमेशा शानदार प्रर्दशन किया है।
गेंदबाजी से जीता सभी का दिल
अपनी बल्लेबाजी से रवि बिश्नोई ने हमेशा सभी का दिल जीता है। पिछले साल बिश्नोई ने 15 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान 24 के औसत से रन देते हुए उन्होंने कुल16 विकेट अपने नाम किए। बता दें, रवि बिश्नोई को ICC ने बेस्ट टी20 टीम ऑफ 2023 में भी जगह दी थी। अब तक उन्होंने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में कुल 36 विकेट ले चुके हैं। जिसमें उनका औसत 19.52 का रहा है और इकानमी 7 के आस पास की रही है।
