भव्य...दिव्य...बाल रूप, मोहक स्वरूप... कर लीजिए प्रभु श्रीराम की अलौकिक छवि के दिव्य दर्शन
Ram Mandir Inauguration Ceremony LIVE : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है और इसके साथ ही लोगों का सदियों पुराना इंतजार भी खत्म हो गया है. रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट है और गले में हीरे- मोतियों का हार है. इसके अलावा कानों में कुंडल सुशोभित हैं. हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण हैं, रामलला पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए. 84 सेकेंड के अद्भुत योग में बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
कर लीजिए...प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन 🥰🙏#RamMandirPranPrathistha #RamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #AyodhyaDham #RamLallaVirajman pic.twitter.com/oZ7rOTNnOB
— Arun Mishra (Journalist) (@ArunMishraLive) January 22, 2024